लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे । सलेम टाबरी थाना क्षेत्र में एक सौतेले पिता ने अपने 20 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी ।
इतना ही नहीं हत्या के आरोपी पिता ने इसके बाद बेटे के शव का हाथ-पैर बांधकर प्लास्टिक के ड्रम में फेंक कर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया, ताकि किसी को शक न हो ।
मृतक की मां सविता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पहले पति की मौत के बाद उसने दूसरी शादी देवर विवेकानंद मंडल उर्फ सप्पू मंडल से की थी । पहले पति से उसका एक बेटा पीयूष (20) था, जो उसके साथ ही रहता था । वह अपने सौतेले पिता से झगड़ा करता था । इसी रंजिश में उसके पति ने बेटे की हत्या कर दी ।
सविता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि उसका बेटा 5 दिसंबर से घर से गायब था, जब उसने इस बारे में अपने पति से पूछा, तो वह उसे हर बार गुमराह करता था जिसके बाद उसे शक होने लगा । महिला ने कहा कि इसके बाद वह किराए के मकान की छत पर गई, जहां उसे एक ड्रम मिला ।
महिला ने कहा ड्रम से दुर्गंध आ रही थी जिसकी जानकारी उसने लोगों को दी । ड्रम को जब तोड़ा गया तो उसके अंदर से महिला के बेटे का शव निकला । इसके बाद मृतक बेटे की मां ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया । इसके बाद आरोपी फरार हो गया ।
इस घटना को लेकर एसीपी मनिंदर बेदी ने बताया कि ड्रम में 20 साल के पीयूष का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है । आरोपी पिता की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है ।