मुरादाबाद। कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की बेटी का उसकी बड़ी बेटी और दामाद ने यौन शोषण के इरादे से अपहरण कर लिया। पिता ने बेटी और दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे स्थित एक गांव के निवासी किसान ने अपनी बेटी की शादी उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के एक मोहल्ला निवासी युवक के साथ की थी।
पिता का आरोप है कि उसके दामाद ने पत्नी के साथ विगत 13 जनवरी को अपनी ससुराल पहुंच कर 14 जनवरी को अपनी साली का अपहरण कर लिया।
पिता ने कोतवाली में बेटी और दामाद के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।