Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिता ने प्यार पर लगाई बंदिशें, बेटे ने उतारा मौत के घाट

कौशाम्बी। प्यार को पाने की सनक में एक बेटा पिता का कातिल बन बैठा। बुधवार को सैनी कोतवाली पुलिस ने कातिल बेटे व उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जयप्रकाश हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारे बेटे की निशानदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।

गौरतलब है कि सैनी कोतवाली क्षेत्र के भडेहरी गांव के बाहर रक्त-रंजित लाश अधेड़ जय प्रकाश की लाश 15 मई की सुबह मिली। पुलिस ने जयप्रकाश की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पुलिस को परिवार के लोगों ने अहम सुराग मिले। पुलिस ने जयप्रकाश के 21 वर्षीय बेटे संदीप को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछ-ताछ शुरू किया। लम्बी पूछ-ताछ में संदीप ने खुद की पिता की हत्या का जुर्म कबूल कर किया।

संदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया, उसने अपने दोस्त पंकज, मूलचंद्र, व श्रवण के साथ मिलकर पिता जयप्रकाश की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की। पकड़े जाने के डर से लाश को चारों ने मिलकर गांव के बाहर नहर के पास फेंक दिया।

पुलिस को दिए बयान में बकौल संदीप कुमार का बहन ज्ञानती की छोटी ननद सुषमा से प्रेम प्रपंच कई महीनों से चल रहा था। वह रात में छिपकर उससे बात करता था। यह बात पिता जयप्रकाश को नापसंद थी। जिसका वह विरोध करते थे। इतना ही नहीं उसके साथ मार पीट भी करते थे। उनका कहना था कि वह रिस्तेदारी की किसी लड़की को अपनी बहु नहीं बनाएंगे।

कैसे दिया घटना को अंजाम

संदीप ने पुलिस को बताया, वारदात की रात घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए। वह अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था। पिता ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे काफी फटकार लगाई। रात में शौच जाने को पिता ने संदीप को साथ चलने को कहा तो वह साथ हो लिया। नहर के पास उसने पिता पर पीछे से कुल्हाड़ी मार मौत की नींद सुला दिया।

मुखबिर के जरिये पुलिस ने पकड़ा कातिल

एएसपी समर बहादुर ने बताया, सैनी पुलिस को मुखबिर ख़ास के जरिये जानकारी मिली कि जयप्रकाश का कातिल उसके अपना करीबी हो सकता है। पूछ-ताछ में मृतक के बेटे संदीप ने अपने दोस्तों के संग हत्या कारित करने का जुर्म कबूल कर लिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version