मेरठ़। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ससुर ने अपनी पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म (Rape) किया। परिजनों ने भी ससुर की हरकतों को नहीं रोक को सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक महिला सोमवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत की। महिला के मुताबिक, उसका पति चालक है। वह अपने ससुर के साथ अकेली रहती है। पति के ड्यूटी पर जाने के बाद ससुर ने महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) किया।
ससुर द्वारा प्रतिदिन छेड़छाड़ करने पर महिला ने उसकी मोबाइल से वीडियो बना ली। इसके बाद परिवार को ससुर की हरकतों की वीडियो दिखाई, लेकिन किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी और उस वीडियो को परिजनों ने वायरल कर दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि सिविल लाइन थाना पुलिस भी इस मामले में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस को जांच करके कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।