Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सालों से वेंटिलेटर और ऑक्सीज़न के सहारे है पिता, बच्चों ने इस अंदाजा में मनाया Father’s Day

Father's Day

Father's Day

आज फादर्स डे मनाया जा रहा है। हर बच्चे के जीवन में माता और पिता दोनों की अहमियत एक जैसी होती है। उधर, यूपी के कानपुर जिले में बेहद भावुक करने वाली तस्वीर रविवार को सामने आई है।

यहां पिछले एक दशक से ज्यादा समय से वृद्ध व्यक्ति का इलाज चल रहा है जो अपने घर के बिस्तर पर ही लेटा है। इस एक दशक में ना तो कभी उसने घर के बाहर उठकर झांका है और ना ही किसी के यहां मिलने गया। अपनी बीमारी से परेशान बृजमोहन के बच्चों ने आज फादर्स डे पर उसे नाचने पर मजबूर कर दिया।

Father’s Day पर Google ने बनाया खास डूडल, देखें Video

पिछले 4 वर्षों से वह मिनी वेंटीलेटर पर है और घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया हुआ है। जहां एक और पूरा देश के लोग अपने अंदाज से फादर्स डे मना रहे हैं। वहीं कानपुर में भी एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली कई वर्षों से बीमार पड़े अपने पिता को खुश करने के लिए उनके बच्चों ने कैसे मनाया फादर्स डे। फादर्स डे के मौके पर बीमार पिता को खुशी पहुंचाने का बच्चों ने अपना अनोखा तरीका घर में खुशी लाने और अपने पिता के चेहरे पर हंसी आए उसके लिए नया तरीका निकाला। बता दें कि कानपुर के रतनलाल नगर में रहने वाले बृजमोहन 11 सालों से बिस्तर पर ही जीवन काट रहे।

Happy Father’s Day 2021: जानिए क्या है फादर्स डे और इस दिन का विशेष महत्व

अपने बच्चों को डांस करता देख एक दशक से ज्यादा समय से बीमार चल रहे वृद्ध बाप के चेहरे की खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल होगा। फादर्स डे पर जब बृजमोहन से बात की और जानना चाहा कि इतनी बीमारी में वह कैसे नाच रहे हैं, तो उनकी आंखें भर आई और बोले कि अपने बेटे और बेटी का प्यार देख कर मैं अपने आप को रोक ना सका और इनकी खुशी में मैं भी शामिल हो गया।

Exit mobile version