Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवकों को फसाने के लिए पिता ने किया अपनी ही बेटी का कत्ल, गिरफ्तार

father arrested

father arrested

बलरामपुर के तुलसीपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर में 30 मार्च की रात्रि खेत में मिली पांच साल की बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। दो युवकों को फंसाने के लिए शराब के नशे में धूत होकर बेटी की हत्या की पिता ने की थी।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कल्यानपुर निवासी इद्रजीत मौर्या ने थाने में तहरीर देते हुए दो लोग राम सूरत यादव व संचित कुमार के खिलाफ अपने पांच साल की बेटी अंशु मौर्या की हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

लूट में असफल तीन बदमाशों ने यात्री को बरेली जंक्शन स्टेशन पर चाकुओं से गोदा

मामले की जांच में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह द्वारा पाया गया कि वादी मुकदमा इंद्रजीत मौर्या ने जून व जुलाई 2020 में अपने खेत का बैनामा आरोपित राम सूरत यादव व संचित कुमार की पत्नी को किया गया था, जिसका पूरा पैसा  उसने प्राप्त कर लिया था। बाद में वह जमीन के दाम बढ़ जाने की बात कहकर दोनों से और रुपये की मांग कर रहा है। रुपये देने से इन्कार करने इंद्रजीत उन दोनों व्यक्तियों से रंजिश रखने लगा।

इसी रंजिश को लेकर उसने योजनाबद्ध तरीके से 30 मार्च को अपनी पुत्री को लेकर गांव के बाहर नहर पार कर कल्यानपुर में रहने वाले युवक काटू के गेहूं के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी। शव को वहीं छोड़कर गांव पहुंचकर अपनी बेटी के लापता होने की बात ग्रामीणों से कहकर खोजबीन करने लगा। मन्दिर से एनाउन्स भी कराया। रात लगभग 9.15 बजे स्वंय ही अपनी पुत्री की शव काटू के गेहूं के खेत से बरामद कर लिया।

ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का तंज, बोले- दीदी को काशीवासी नहीं कहेंगे टूरिस्ट गैंग

विवेचना के दौरान वादी द्वारा ही पूरे घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो इंद्रजीत ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। बताया कि रामसूरत व संचित कुमार को फंसाने के लिए उसने अपनी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ बेटी की हत्या व साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version