लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में गुस्साये व्यक्ति ने अपने जवान बेटे की हथौड़े से प्रहार करके हत्या कर दी है।
भाजपा जीती तो केरल का मुख्यमंत्री बनने के लिए हूं तैयार : ई श्रीधरन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हसनगंज इलाके में भांडू टोला निवासी कल्लू और उसके बेटे हसीन के बीच आज पूर्वाह्न करीब 10 बजे जमीन को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर गुस्साए कल्लू ने 35 वर्षीय पुत्र पर सिर पर हथौड़े से कई वार किये,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद हत्यारोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
