कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कश्यप नगर मोहल्ले में मंगलवार को पिता ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या (Murder) कर दी। उसने खुद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
एसीपी विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी राधेश्याम गुप्ता ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। वह तीन बेटियाें में दो की शादी कर चुका है। सबसे छोटी बेटी खुशबू वर्तमान में हाईस्कूल में पढ़ती थी।
राधेश्याम गुप्ता को शक था कि वह किसी युवक से फोन पर बातचीत करती है। उससे उसका प्रेम संबंध है। इसी आशंका के चलते उसने मंगलवार को अपनी बेटी खुशबू की गला घोटकर हत्या (Murder) कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस हत्या के आरोपित पिता को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।