Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व प्रधान के हत्यारे बाप-बेटे गिरफ्तार

arrested

arrested

बलिया। पूर्व प्रधान सुरेंद्र वर्मा की हत्या (Murder) में शामिल पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाप के कहने पर बेटे के अपने दोस्त के साथ मिलकर पूर्व प्रधान को मौत के घाट उतारा था। गिरफ्तार (Arrested) बाप-बेटे के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया 16 फरवरी को रसड़ा कोतवाली अंतर्गत सुरेन्द्र वर्मा की दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस सूचना पर तत्काल रसड़ा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जांच के बाद प्रकाश में आए दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साक्ष्यों से सहायता मिली।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रसड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के तरफ हनुमान मंदिर के पास सौरभ उपाध्याय पुत्र देवेन्द्र उपाध्याय निवासी पंडितपुरा असनवार थाना गड़वार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल कारतूस सहित आलोक सिंह के खेत से बरामद किया गया,जबकि देवेन्द्र उपाध्याय पुत्र विजय शंकर उपाध्याय निवासी पंडितपुरा असनवार थाना गड़वार को मन्दा रेलवे क्राॅसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार सौरभ उपाध्याय ने बताया कि मेरे गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा का हमारे परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था, जिससे मेरे पिता जी व घर के सभी लोग बहुत परेशान रहते थे। मैंने अपने पिता जी के कहने पर अपने दोस्त आलोक सिंह के साथ मिलकर नत्थोपुर-संवरा-लोहटा मार्ग पर सुरेश वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी ।

Exit mobile version