Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम के मंच की तरफ शख्स ने फेंका अपना बच्चा, शिवराज चौहान ने तत्काल दिया ये आदेश

CM Shivraj Chauhan

Father threw his child towards the stage of CM Shivraj

सागर। मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) रविवार को कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए सागर पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ में खड़े एक शख्स ने अपने मासूम बच्चे को मंच की तरफ फेंक दिया। बच्चा कुछ ही दूरी पर जा गिरा। इससे सभा में हड़कंप मच गया। हालांकि, तुरंत ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने रोते हुए मासूम को उठाकर उसकी मां को सौंप दिया।

मां ने बच्चे को सुरक्षाकर्मी के हाथ से लेकर अपने सीने से लगा लिया। यह देख मंच पर खड़े मुख्यमंत्री ने तत्काल ही अधिकारियों को उस महिला की पीड़ा सुनने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को बताया गया कि बच्चे के दिल में छेद है और ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है।

CM शिवराज (CM Shivraj) ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता को आश्वस्त किया कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी। प्रदेश के मुखिया ने पास ही मौजूद कलेक्टर दीपक आर्य को फरियादी के मामले को सीएम हाउस भेजने के निर्देश दिए।

दिव्यांग सफाईकर्मी की पुत्री का सीएम योगी ने कराया अन्नप्राशन, दिया आशीर्वाद

दरअसल, पेशे से मजूदर मुकेश पटेल सागर की केसली तहसील के सहजपुर गांव का निवासी है। वह अपनी पत्नी नेहा पटेल और मासूम बच्चे के साथ मुख्यमंत्री के पास मदद मांगने पहुंचा था। जब मुकेश को सीएम शिवराज के पास नहीं जाने दिया गया तो उसने बच्चे को मंच के सामने लगे बेरिकेड्स के भीतर फेंक दिया। उस समय सीएम शिवराज भी मंच पर ही थे। जैसे ही उन्होंने यह नजारा देखा तो तत्काल ही अधिकारियों को दंपती की बात सुनने को कहा।

Exit mobile version