बच्चों के लिए पिता उनके हीरो होते है। इस साल 20 जून का दिन पिता के लिए समर्पित है। वैसे तो हम पिता के प्यार को चंद शब्दों में बयां नहीं कर सकते लेकिन ये मैसेजेज भेजकर आप अपने पापा को स्पेशल फील करे सकते हैं। पापा का प्यार निराला है,पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,इस रिश्ते जैसा कोई और नहींयही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा हैहैप्पी फादर्स डे
जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूं,
वो है मेरा सारा संसार।
हैप्पी फादर्स डे
योग से दूर भगा सकते हैं कई बीमारियां, पढ़े पूरी खबर
जलती धूप में वो आरामदायक छांव है
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
हैप्पी फादर्स डे
अगर मैं रास्ता भटक जाऊंतो मुझे फिर राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
हैप्पी फादर्स डे पापा