हाजीपुर। बिहार में पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शुरू की गई 20 जोड़ी मेमू-डेमू ट्रेन में से फतुहा-बक्सर मेमू को अब इस्लामपुर से चलाने का निर्णय लिया है।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि 01 सितंबर से 13 सितंबर 2020 तक आयोजित होने वाले जेईई-मेन, नीट और एनडीए की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा के लिए बिहार सरकार ने राज्य में यात्री ट्रेनें चलाने की मांग की है। इसके मद्देनजर ईसीआर ने दो सितंबर से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट), डेमू (डीजल मल्टिपल यूनिट) स्पेशल ट्रेन और चार सितंबर से आठ जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
रायबरेली के एडीजे कोरोना पॉजिटिव, अदालत परिसर 48 घण्टे के लिए सील
श्री कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फतुहा और बक्सर के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03261-03262 फतुहा-बक्सर-फतुहा मेमू स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे इस्लामपुर और बक्सर के बीच चलाया जायेगा।
वहीं, कटिहार और पटना के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 05713-05714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी स्पेशल पूर्व में दिये गये ठहराव के अतिरिक्त अब नारायणपुर स्टेशन पर भी रुकेगी।
राजनीति में कभी भी प्रवेश कर सकता हूं, अभी मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं – सोनू सूद
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह पटना और भभुआ रोड के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03243-03244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल पूर्व में दिये गये ठहराव के अलावा अब बेला और गुरारू स्टेशनों पर भी रुकेगी।