Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘भारत के मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा…’, नतीजों से पहले ही पाकिस्तानी नेता के मन में फूटे लड्डू

Fawad Chaudhary

Fawad Chaudhary

स्लामाबाद/नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है और देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं। अब तक हुई वोटों की गिनती के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है और उसे 296 से अधिक सीटों पर बढ़त मिल गई है। वहीं, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक का प्रदर्शन भी काफी शानदार दिख रहा है। इंडिया गठबंधन 227 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती रुझानों पर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आने लगी है।

पाकिस्तान की पिछली इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary ) वोटों की गिनती पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और वो इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर काफी खुश दिख रहे हैं। आधिकारिक नतीजों से पहले ही वो बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं।

फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary ) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि भारत के मतदाताओं पर उन्हें हमेशा से भरोसा था कि वो नफरत फैलाने वालों और अतिवादियों को नकार देंगे।

फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary ) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत के मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वे अतिवादियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज कर देंगे और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मोदी और राजनाथ भी मुश्किल से लोकसभा में पहुंच पा रहे हैं… राहुल गांधी दोनों सीटें जीत रहे हैं…’

Lok Sabha Elections Result: दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर भाजपा आगे

कई एग्जिट पोल में कहा गया था कि इस बार बीजेपी को 400 से पार सीटें मिलेंगी लेकिन अब तक हुई वोटों की गिनती के आधार पर फिलहाल यह आंकड़ा पूरा होता नहीं दिख रहा। इसे लेकर भी फवाद चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘एग्जिट पोल बेहद बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए हैं।’

Exit mobile version