उत्तर प्रदेश में गैंगेस्टरों के खिलाफ की जा रही कुर्की आदि की कार्रवाई के डर से आज एक इनामी बदमाश गले में पट्टी लटकाकर हाथ जोड़ते हुए आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचा।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा मंसूरपुर माफी निवासी पन्द्रह हजार के इनामी बदमाश नईम उर्फ बड़ा द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति की कुर्की की कार्रवाई चल रही थी।
राजस्थान : चौथे दिन भी हिंसा जारी, उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी, इंटरनेट सेवा बंद
उन्होंने बताया कि सम्पत्ति की कुर्की के डर से रविवार को नईम उर्फ बड़ा हाथ जोड़कर नखासा थाने में आत्मसमर्पण करने पहुँचा। नईम उर्फ वड़ा के गले में पट्टी भी लटकी हुई थी। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया है