Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के डर से इस व्यक्ति ने 14 लाख रुपये को वॉशिंग मशीन में कर दिया डिसइंफेक्टेड

Rs 14 lakhs disinfected

Rs 14 lakhs disinfected

दक्षिण कोरिया : कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। इसके संक्रमण से बचने के लिए समय-समय पर सावधानियों का पालन करना जरुरी है। इसी दौरान एक ऐसा मामला सामने आये आया है, जिसके बारें में सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे। कोरोना के खौफ से एक शख़्स ने बड़ी संख्या में 14 लाख नोट वॉशिंग मशीन में धो डाले।

बिहार पुलिस का SC में हलफनामा : सुशांत ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे, रिया ने रोका

यह मामला दक्षिण कोरिया का है। जहां एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के डर से अपने सारे रूपए डिसइंफेक्टेड करने के लिए लगभग चौदह लाख रुपये वॉशिंग मशीन में डाल कर धो डाले। फिर इन रुपयों   को सुखाने के लिए ओवन में डालकर सूखा दिया, जिससे काफी नोट ख़राब हो गए और कुछ जल भी गए।

इस घटना के बारे में सुनकर सब हैरान हो गए हैं। नोटों के क्षतिग्रस्त होने के बाद यह शख्स बैंक ऑफ कोरिया में यह पता करने के लिए गया कि क्या ये नोट बदल सकते हैं। बैंक अफसरों के अनुसार नुकसान काफी ज्यादा का हुआ। अधिकतर नोट ख़राब हो गए थे। बैंक ऑफ कोरिया ने इस बारें में बताया कि नियमों के तहत, शख्स को 19,320 डॉलर की नई करेंसी दी और कुछ नोटो को बदला नहीं जा सका क्योकि वह काफी क्षतिग्रस्त हो गए थे।

 

Exit mobile version