Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेखौफ दबंगों ने सिपाही को बेरहमी से पीटा, दो गिरफ्तार

braten

दबंगों ने सिपाही को बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बेखौफ दबंगों का सिपाही के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में रविवार को तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में कुछ दबंग युवक एक सिपाही को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित माडल शॉप का बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में पीटने वाले सिपाही का नाम भुवनेश कुमार है और वह वर्तमान में कानपुर के दक्षिण जोन में आने वाले थाना जूही में तैनात है। थाने से मिली जानकारी के अुनसार सिपाही भुवनेश पिछली 26 सितम्बर से गैरहाजिर चल रहा था।

सिपाही को पीटने के वीडियो वायरल मामले का संज्ञान लेकर एक्शन में आई कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों दबंग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में थाना जूही से गैरहाजिर चल रहे सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, 03 अक्टूबर की शाम करीब 04ः30 बजे सिपाही भुवनेश कुमार का गौशाला स्थित मॉडल शॉप में कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। यहां पर शराब पीने के इसके बाद युवकों ने सिपाही के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान किदवई नगर के रहने वाले नवीन कुमार मिश्रा और गौरव शुक्ला के रूप में हुई है।

Exit mobile version