बिहार के मोतिहारी के सुगौली थाने के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बखौफ बदमाश एक पुलिसकर्मी को खंभे से बांधकर पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए हैं।
दरअसल, जो वीडियो सामने आया है वह छपरा बहास के धरमपुर गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुगौली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।
जब पुलिसकर्मी वहां पहुंची तो उन्होंने जुआ खेलने से मना किया। इस पर विवाद हो गया और नौबत मारपीट की आ गई। देखते ही देखते लोगों ने एक पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसे रस्सी के सहारे खंभे से बांध दिया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी की।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद बिहार के पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर ही है।
ट्रक ने टोल बूथ को मारी भीषण टक्कर, 19 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी