पटना। बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक दारोगा को गोली (Shot) मार दी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली दारोगा के हाथ में लगी है।
घायल दारोगा का नाम फूलन राम है। दरअसल रविवार की देर रात को 7 चोर एक मोबाइल टॉवर से बैट्री की चोरी कर रहे थे। इसी दौरान बेउर थाना के दारोगा और dial 112 की टीम चोरों को पकड़ने पहुंच गई।
रेलवे स्टेशनों पर नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, UTS और QR Code स्कैन कर बनवाएं टिकट
पुलिस को सामने देखकर चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली दारोगा फूलन राम के हाथ में लग गई। मौके का फायदा उठाकर 4 चोर भागने में कामयाब हो गए जबकि 3 चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो खतरे से बाहर हैं।