Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिसमस पर घर आए मेहमानों को खिलाएं ये टेस्टी चॉकलेट कुकीज

cookies

cookies

क्रिसमस आते ही सांता क्लॉस, चॉकलेट, केक और कुकीज से बाजार सज जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना ने त्योहार का मजा फीका कर दिया है।

लोग बाजार से जब तक जरूरी न हो कुछ भी खाने-पीने का खरीदना नहीं चाहते हैं। लेकिन कुकीज के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा सा लगता है।

ऐसे में अपने त्योहार को खास बनाने और घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करवाने के लिए आप घर पर ही बना सकते हैं बाजार जैसी टेस्टी चॉकलेट कुकीज।  आइए जानते हैं आखिर कैसे ।

सामग्री-

बनाने का तरीका-

क्रिसमस कुकीज बनाने के लिए सबसे पहले आटा, बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर को एक साथ मिलाएं। अब अंडे और चीनी को एक साथ अच्छे से फेंटे। पिघले हुए मक्खन और चॉकलेट को एक बाउल में मिलाकर एक तरफ रख दें।

अंडे वाले मिश्रण को पिघली हुई चॉकलेट में मिलाएं। इसमें आटा छानकर डालें साथ ही इसमें चॉकलेट, चॉकलेट चिप्स डालकर 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। 350 डिग्री पर ओवन को प्री​हीट कर लें। बेकिंग ट्रे में पार्चमेंट पेपर लगाएं।

बैटर को तैयार की हुई बेकिंग ट्रे में डालें हल्की उगंलियों से बैटर को बराबर आकार में करें। इसे 12 से 15 मिनट के बेक करें और जब तक कुकीज क्रेक न हो जाए। ओवन से इसे निकालकर कुलिंग रैक पर रखकर ठंडा करें।

Exit mobile version