Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुपरमैन जैसा महसूस कर रहा हूं, अब मैं किसी को भी चूम सकता हूं : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रम्प Donald Trump

Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह कोविड-19 संक्रमण का इलाज कराने के बाद सुपरमैन की तरह महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस उपचार ने बीमारी के खिलाफ उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर दी है। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 2,16,000 अमेरिकियों की मौत हो चुकी है। सुपरमैन एक काल्पनिक महानायक है।

ट्रम्प एक अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें तीन रात एवं चार दिन के लिए एक सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। ट्रम्प ने एक प्रयोगात्मक एंटीबॉडी दवा के मिश्रण से उपचार के बाद स्वयं को स्वस्थ घोषित किया था।

रेलवे मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस कल से कर सकेंगे चेक

व्हाइट हाउस के चिकित्सकों ने उन्हें चुनावी रैली में भाग लेने की अनुमति दे दी है। ट्रम्प ने पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली में मंगलवार को कहा, ‘‘मुझे यह पता है कि मैंने कुछ (दवा) ली, जिसके बाद मैं बहुत जल्द ठीक हो गया मुझे नहीं पता कि यह क्या था। यह एंटीबॉडी दवा थी। मुझे नहीं पता। मैंने इन्हें लिया और मुझे सुपरमैन की तरह महसूस हो रहा है।’’

विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने गुजरात व यूपी में दो उम्मीदवारों का किया ऐलान

राष्ट्रपति ने उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। ट्रम्प ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में कहा, ‘‘अब मुझमें रोग प्रतिरोधक क्षमता है। मैं नीचे आकर किसी को भी चूम सकता हूं।’’

Exit mobile version