उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट और अनएडेड स्कूलों में फीस (Fees) बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। 1 अप्रैल 2023 से सभी स्कूलों की फीस बढ़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार, हर क्लास के छात्र को अगले सत्र से 11.69 फीसदी ज्यादा फीस (Fees) देनी होगी।
दरअसल, कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी के चलते प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाई गई थी और अभिभावकों ‘कोरोना काल’ में राहत दी गई थी। स्थिति सामान्य होने के बाद इस साल भी बढ़ी थी और अब अगले साल भी फीस बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी गई है।
प्राइवेट एंड अनएडेड स्कूल्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश ने फीस बढ़ाने के फैसले पर आखिरी मुहर लगाई है। इसके बाद 01 अप्रैल 2023 के बाद हर क्लास में 11.69% फीस बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम-2018 के अनुसार, यूपी के प्राइवेट स्कूलों में वार्षिक कम्पोजिट फीस में CPI में 5 प्रतिशत जोड़कर फीस बढ़ाई जा सकती है।
‘पठान’ की बड़ी मुश्किलें, अब उलेमा बोर्ड ने लगाया अश्लीलता फैलाने का आरोप
फिलहाल, वर्तमान सत्र 2022-2023 के लिए सीपीआई 6.69% है। अधिनियम के अनुसार फीस वृद्धि 6.69%+ 5% यानी कुल 11.69% तक ही की जा सकती है। यानी अगले सत्र में इतनी फीस स्कूल बढ़ाई जा सकती है।