लखनऊ। विभूति इलाके में समिट बिल्डिंग स्थित माय बार में रविवार देर रात हुई मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह तक बिल्डिंग के सभी बार बंद कर दिए गए। एसीपी विभूतिखंड स्वतंत्र सिंह, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह और उनकी पूरी टीम ने सोमवार सुबह ही बिल्डिंग में छापेमारी की। मामले में सतर्कता बरतते हुए बिल्डिंग में पुलिस चौकी खोल दी गई है, जबकि सिनोपोलिस थाने की पुलिस चौकी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दी गई। पुलिस ने बार में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए बाउंसर समेत महिला बांउसरों को गिरफ्तार किया है।
समिट बिल्डिंग में रविवार देर रात को दो गुटों में मारपीट हो गई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वॉयरल होते ही पुलिस कर्मी सकते में आ गए। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती मारपीट करने वाले भाग निकले थे। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक रात 11:00 बजे के करीब समिट बिल्डिंग स्थित माय बार के गेट पर विवाद हुआ जिसमें एक युवक को दो युवतियों ने मारना शुरू किया। इसी बीच युवक ने युवती को धक्का दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। जब तक पुलिस पूछती मारपीट करने वाले सभी लोग भाग गए। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मारपीट करने वाले आधा दर्जन से अधिक युवक और युवतियों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की मदद ली जा रही है। पुलिस ने सोमवार सुबह बार में सुरक्षा की दृष्टिï से तैनात किए गए महिला और पुरूष बाउंसर को गिर तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाउंसरों ने अपने कार्य में हीलाहवाली बरती है। यदि बाउंसर शुरूआती दौर में दोनों पक्षों को अलग कर देते तो मारपीट की नौबत नहीं आती।
सील किए गए सभी बार
मारपीट के मामले में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कड़ी कार्यवाही के र्निदेश जारी किये है। समिट के जिन लोर पर बार स्थित है, उन्हें सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने तक सील कर दिया। बार के मालिकों और समिट के प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए है कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बाद ही पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा बार को खोलने व संचालन करने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
धक्का लगने पर आक्रोशित हो गई थीं युवतियां
माय बियर बार के बाहर नशे में धुत तीन लड़कियों का पहलवान जैसे दिखने वाले छह फीट लंबे युवक से विवाद हो गया। जिसके बाद तीन लड़कियों व उनके साथ आए युवकों ने जमकर पीटा। जानकारी के मुताबिक, लड़कियों व युवक सभी नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले एक लड़की को धक्का दे दिया था। इसके बाद दो लड़कियों ने युवक के बाल पकड़ फर्श पर गिरा दिया। साथियों संग मिलकर लड़कियों ने युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा।
पहले भी कई बार हो चुकी मारपीट
समिट बिल्डिंग में कई बार और क्लब खुले हैं। यहां आए दिन नशे में युवक युवतियों में मारपीट की घटनाएं होती हैं। शनिवार रात में भी मूलरूप से बस्ती निवासी गौरव सिंह नाम के युवक पर कुछ लड़कों ने हमला बोल दिया था। हमले में गौरव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नहीं, शुक्रवार रात में भी वहां पर वहां पर काफी हंगामा हुआ था।
जिला आबकारी कर सकता है लाइसेंस निरस्त
जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक, समिट बिल्डिंग स्थित माय बार में हुए बवाल की जानकारी मिली है। नोटिस जारी की जा रही है। जवाब आने के बाद लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बार संचालकों व पुलिस के अधिकारियों संग बैठकर स ती बरतने के फैसलों पर मंथन किया जाएगा। जिससे आगे कभी इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश
मामले को ग भीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने बार के मालिकों और समिट के प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि समुचित सुरक्षा व्यवस्था के बाद ही बार का संचालन किया जाये। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बाद ही बार को खोलने व संचालन करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही जल्द से जल्द समिट बिल्डिंग में एक पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी।