Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नंदीग्राम में भिड़े TMC-BJP वर्कर, महिला भाजपा कार्यकर्ता की मौत

TMC-BJP

TMC-BJP

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है, जिसमें बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई है। इस झड़प में BJP के 7 कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं।

घटना 22 मई की देर रात नंदीग्राम के सोनचूरा की बताई जा रही है। यहां BJP और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। तणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। झड़प में मृतक महिला बीजेपी कार्यकर्ता का नाम रथीबाला आड़ी बताया जा रहा है।

यह पहली बार नहीं है, जब पश्चिम बंगाल के किसी इलाके में BJP और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली है। इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के वर्कर्स के बीच हिंसा सामने आई है।

मालीवाल केस में केजरीवाल के माता-पिता से थोड़ी देर में होगी पूछताछ

हाल ही में 20 मई को बंगाल के बैरकपुर में BJP उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच झड़प हुई थी। पुलिसवालों की मौजूदगी के बीच ये कहासुनी हुई थी। उसके बाद से इलाके में तनाव फैल गया था। इसका फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

तस्वीरों में दिख रहा था कि कई वोटर अर्जुन सिंह से बहस कर रहे हैं। दरअसल, बीजेपी कैंडिडेट ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के पार्थ भौमिक ने पैसे बांटे हैं।

Exit mobile version