उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के हजरतपुर क्षेत्र में रविवार को थाने के असलाह गृह में सरकारी असलाहों की सफाई के दौरान गोली चलने से एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको इलाज के लिए बरेली रैफर किया गया है।
एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि सविता मौर्य नाम की महिला सिपाही हजरतपुर थाने में तैनात है। आज सुबह पुलिसकर्मी अपने असलाहों की रूटीन सफाई कर रहे थे।
बेटियों के नाम से होगी घर की पहचान, इस जिले के DM ने शुरू की अनोखी पहल
महिला आरक्षी भी सफाई कर रही थी कि अचानक पाइप गन से गोली चल गई जो महिला सिपाही के घुटने में लगी है। उसको इलाज के लिये सहकर्मी लेकर गए हैं।
एसपी सिटी को मौके पर भेजा गया है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी मांगी गई है। अगर कोई अन्य तथ्य सामने आता है तो उसपर भी कार्यवाही की जाएगी।