फिरोजाबाद थाना दक्षिण पुलिस ने बुधवार की रात्रि कुख्यात महिला ड्रग्स माफिया को करीब 26 लाख के मादक पदार्थ व उसकी पैकिंग की मशीन, हजारों की नकदी, वाहन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शराब व मादक पदार्थ तस्करी बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दक्षिण प्रभारी सुशांत गौर ने महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान व पुलिस टीम के साथ श्यामनगर गड्डा कुन्दन महल टाकीज के पास स्थित घर पर छापेमार कार्यवाही करते हुये अभियुक्ता ममता कठेरिया पत्नी टुण्डामल निवासी श्यामनगर गड्डा कुन्दन महल के पास थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है।
तूफान और बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को राहत पहुचाएं : योगी
पुलिस टीम ने मौके से एक किलो 300 ग्राम चरस, आठ किलो 267 ग्राम गांजा, एक फोर व्हीलर गाडी टाटा टिगोर, एक मोटरसाइकिल बुलैट, एक पैंकिग करने वाली मशीन, एक वजन करने वाली इलेक्ट्रानिक मशीन, एक पैकैट पैंकिग की पन्नी एवं 60500 रुपये की नकदी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला व उसका पति काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में सलिप्त हैं। अभियुक्ता से बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रूपये एवं बरामद गांजे की कीमत करीब एक लाख रूपये है। अभियुक्ता छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मादक पदार्थों की बिक्री करती हैं।
पतंजलि योगपीठ में 83 लोग कोरोना संक्रमित, प्रशासन में मचा हड़कंप
इसका आपराधिक इतिहास है। इस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। जांच में गिरफ्तार अभियुक्ता के पति टुंडामल का नाम भी प्रकाश में आया है जो फरार है। गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया कि चरस व गांजा उसका पति ही उसे लाकर देता था। उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्ता की सम्पत्ति की भी जांच की जायेगी।