Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला जेई ने हॉस्टल से कूदकर की आत्महत्या, नोट में लिखी ये बात, पति हिरासत में

Suicide

Suicide

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डीएमएसआरडीई की महिला जेई ने हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने और फॉरेन्सिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं महिला के बैग से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें उसने पति की प्रताड़ना से परेशान हो खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट और मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पति को हिरासत ले लिया है।

30 साल की रजनी त्रिपाठी डीएमएसआरडीई के मेंटीनेंस विभाग में जेई थी। रजनी का मई 2019 में विवाह बर्रा के गुजैनी निवासी शिवम पांडेय से हुआ था। शिवम एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे, जिस पर रजनी वापस मायके आकर रहने लगी थी। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान शिवम भी रजनी के घर पर आकर रहने लगा था। बीती 26 फरवरी को रजनी को बेटी हुई। इसके बाद शिवम रजनी से झगड़कर अपने घर चला गया था।

आरोप है कि शिवम रजनी को फोन कर बेटी होने पर प्रताड़ित करता था। वह रजनी की तनख्वाह ले लेता और परिजनों से रुपए लाने का दबाव बनाता था। बेटी के पैदा होने के बाद वह उसका इलाज कराने से मना कर रहा था। जिससे रजनी मानसिक तनाव में थी। मंगलवार सुबह रजनी अस्पताल का बिल पास करवाने की बात कहकर निकली थी। राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

सेना की जिप्सी पलटने से लगी आग, तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल

पुलिस को मृतका रजनी के बैग से नींद की गोलियां, फिनाइल की बोतल और सुसाइड नोट बरामद हुआ। अंदेशा लगाया जा रहा है कि रजनी डिप्रेशन में थी और खुदकुशी करने की योजाना बना रही थी।

फॉरेन्सिक टीन ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने रजनी के शव को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही उसके पति शिवम को हिरासत में ले लिया। एसपी ईस्ट शिवाजी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है. सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।

Exit mobile version