जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले केे मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में बुधवार को दोपहर कच्चे घर की दीवार ढहने (Wall Collapsed) से मलबे में दबकर अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान की मौत (Death) हो गई।
पुलिस के अनुसार ग्रामसभा कबीरपुर की प्रधान 50 वर्षीय रीता देवी पत्नी दूधनाथ सरोज अपने कच्चे घर की गोबर से लिपाई-पुताई कर रही थीं। इसी दौरान अचानक जर्जर दीवार ढह गई। उसके मलबे के नीचे रीता देवी दब गईं। चीख-पुकार सुनकर जुटे लोगों ने मलबा हटाकर गंभीर घायल अवस्था में रीता देवी को निकाला।
ग्रामीणों की मदद से उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्रधान को जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
इस हादसे से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। संवेदना जताने के लिए घर पर ग्रामीणों व सगे-संबंधियों का तांता लगा हुआ है।