Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिर्फ 90 मिनट में गर्भ के अंदर ही भ्रूण की हार्ट सर्जरी कर बचाई जान

Heart Surgery

Heart Surgery

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मां के गर्भ में पल रहे बच्चे का अंगूर के आकार के दिल का 90 मिनट में सफल ऑपरेशन (Heart Surgery) किया गया।

28 वर्षीय गर्भवती महिला को पिछले तीन गर्भ नुकसान के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कार्डियोथोरेसिक साइंसेज सेंटर के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने एक सफल प्रक्रिया की।

एम्स के प्रसूति एवं स्त्री रोग (भ्रूण चिकित्सा) विभाग के साथ कार्डियोलॉजी और कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों की टीम के अनुसार प्रक्रिया के बाद भ्रूण और मां दोनों ठीक हैं। डॉक्टरों की टीम वृद्धि की निगरानी कर रही है। इस सफल प्रक्रिया के बाद बच्चे के मां के गर्भ में गंभीर हृदय रोगों का निदान किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को बच्चे के दिल में एक बाधित वाल्व का बैलून डाइलेशन कहा जाता है।

‘खोपड़ी’ फेम समीर खाखर का निधन, सलमान खान संग की थी आखिरी फिल्म

इस सफल प्रक्रिया पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एम्स के डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मां के गर्भ में पल रहे बच्चे के अंगूर के आकार के दिल का सिर्फ 90 मिनट में सफल बैलून डाइलेशन किया गया। उन्होंने मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

Exit mobile version