Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों के बिजनेस को बड़ा मंच देगा फिक्की फ्लो, वि‍जेताओं को मिलेगा विशेषज्ञों का साथ

ficci

ficci

लखनऊ। कोरोना काल में बच्चों के ऐसे ही प्रयासों और उनके बिजनेस आइडियाज को बड़ा मंच देने के लिए फिक्की फ्लो ने फ्लो बिज किड्स प्रतियोगिता शुरू की है। ये प्रतियोगिता स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए है, इसमें हिस्सा लेने के लिए अधिकतम उम्र 18 साल है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दस दिसंबर है। विजेता को सर्टिफिकेट और दस हजार रुपये की नकद राशि के साथ ही अपने बिजनेस आइडिया को बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री के विशेषज्ञ से मार्गदर्शन पाने का मौका भी मिलेगा।

कोरोना के खिलाफ लगातार सतर्कता बरतने की जरूरत : सीएम योगी

कोरोना के कारण स्कूल बंद हुए। ये समय बहुत सारे बच्चों के लिए मौका बनकर आया। किसी को किचेन से दोस्ती कर बेकरी बिजनेस का विचार आया तो कोई दोस्तों के साथ मिलकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम करने लगा। बच्चों ने अपने तकनीकी ज्ञान का भी खूब इस्तेमाल किया। कम उम्र में ही किसी ने पढ़ाई को आसान करने के लिए एप बना डाला तो कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी उद्यमशीलता को लोगों तक पहुंचाता रहा।

ट्रेन के मुकाबले प्लेन में सफर करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या हुआ ईजाफा

प्रतियोगिता में वही बिजनेस आइडिया मान्य होंगे, जिसकी प्लानिंग और क्रियान्वयन इसी साल मार्च से दिसंबर के बीच का होगा। प्रतियोगिता के लिए हर जोन से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। हर जोन से फाइनल राउंड के लिए आठ बच्चों का चयन होगा। फाइनल राउंड ऑनलाइन होगा, जिसमें विशेषज्ञों की टीम बच्चों के प्रजेंटेशन पर उनका आकलन करेगी। हर जोन से दो विजेता चुने जाएंगे। प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए flobizkids@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

खोखली उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रही है योगी सरकार : अखिलेश यादव

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष पूजा गर्ग ने बताया कि बच्चों में सृजनशीलता और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हमारा ये प्रयास है। अब तक आए आवेदनों में हमें बच्चों की अनूठी प्रतिभा नजर आई है। उनके उत्साह को देखते हुए हमने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को सात दिसंबर से बढ़ाकर दस दिसंबर किया है। जिस भी बच्चे का बिजनेस आइडिया बेहतर होगा, हम निश्चित ही उसे आगे लेकर जाएंगे।

Exit mobile version