Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर में भीषण हादसा, कुली बाजार में इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

building collapsed

building collapsed

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। शहर के कुली बाजार इलाके में इमारत गिरने  से हड़कंप मच गया है।

स्‍थानीय लोगों के द्वारा जैसे ही तीन मंजिला इमारत के गिरने की खबर अफसरों को लगी तो वह मौके पर दौड़ पड़े और फिर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस जर्जर इमारत में कई परिवार रहते हैं। इस वजह से हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इस समय दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस के अधिकार मौके पर मौजूद हैं।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानवीर पुंडीर पार्टी से छ्ह साल के लिए निष्कासित

इस घटना के बाद अनवरगंज थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और उसने इमारत के गिरे हुए मलबे के पास लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है। इस हादसे के बाबत स्थानीय लोगों की माने तो बिल्डिंग गिरने के बाद तेज आवाज आई थी और फिर लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो जर्जर इमारत गिरने का पता चला। इसके बाद पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

अनवरगंज थाना के सर्कल अधिकारी मोहम्मद अकमल खान ने इमारत गिरने के बाबत कहा कि अनवरगंज थाना अंतर्गत कुली बाजार इलाके में गिरने वाली तीन मंजिला इमारत जर्जर हालत में थी। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि मलबे के नीचे किसी के फंसे होने की आशंका नहीं है। यही नहीं, इस घटना पर पुलिस का कहना है कि इमारत कैसे और क्यों गिरी इसकी पूरी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

Exit mobile version