Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बोलेरो और बाइक में भीषण टक्कर, चौकी इंचार्ज की मौत

Road Accident

road accident

देवरिया। जनपद के मईल थाना इलाके के तेलियां कला स्थित श्रीराम इंटर कालेज के पास मंगलवार को बोलेरो और बाइक में टक्कर (Collision) हो गई। जिसमें बरहज थाने में तैनात गौरा चौकी इंचार्ज रमाशंकर यादव (46) पुत्र नरसिंह यादव और दीवान अजय सिंह पुत्र स्व.साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी होने पर मौके पर बरहज और मईल पुलिस पहुंच गई। जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चौकी इंचार्ज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दीवान अजय सिंह बुरी तरह से घायल हैं।

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना स्थित हरिहरपुर गांव निवासी रमाशंकर सिंह यादव पुत्र नरसिंह यादव 1996 में पुलिस में भर्ती हुए थे। जो करीब चार माह से बरहज के गौरा चौकी इंचार्ज पद पर तैनात थे। पुलिस के अनुसार, सुबह दीवान अजय सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह सरकारी काम से कहीं जा रहे थे।

सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, बोले- हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए

इसी बीच तेलियां कला इंटर कालेज के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चौकी इंचार्ज के मौत की जानकारी होने पर सहकर्मियों में मातम पसर गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।

Exit mobile version