कानपुर। यूपी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कानपुर देहात में एक रोडवेज बस और कार की टक्कर (collision) हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
कानपुर देहात में रोडवेज बस और कार की टक्कर (collision) में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना मूसानगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि कार सवार चित्रकूट जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है।
गजनेर थाना क्षेत्र के जसौरा बिरसिंहपुर गांव के लोग एक कार से चित्रकूट जाने के लिए रविवार शाम को रवाना हुए थे। मूसानगर थाना क्षेत्र में रसूलपुर गांव के पास मुगलरोड पर एक स्कूल बस उनकी कार से आमने-सामने टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार प्रदीप (45) व उसके पुत्र दिव्यांश (5) के अलावा राजेंद्र पाल (50), अशोक कुमार (55) तथा पातेपुर अकबरपुर के रामदास (50) की मौत हो गई। जबकि जगतपाल, वंशलाल, सत्यनारायण, छोटे व बाबू सिंह आदि गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद अनियंत्रित बस एक मकान में जा घुसी। इससे वहां मौजूद अंजली (8) भी घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही एसओ मूसानगर मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक की तलाश की जा रही है। सभी शवों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
परिवार पर बोझ नहीं स्वावलंबन का आधार बन रहे युवा :सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कानपुर देहात क्षेत्र में हुए इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।