उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार को आगे पीछे चल रहे दो डंपरों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाले डंपर का ड्राइवर बुरी तरह फंस गया।
गोरखपुर तड़के मिट्टी लदी दो डंपर गाड़ियां मोहद्दीपुर चौकी के पास स्थित दुर्गा मंदिर के पास टकरा गईं। जिसमें पीछे वाली गाड़ी का ड्राइवर केबिन में फंस गया । आवाज सुनकर पास ही स्थित मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी हम राहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों की मदद से ड्राइवर को केबिन से निकाल कर स्ट्रक्चर के सहारे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि दोनो गाड़ियां सीएसआईसी कंस्ट्रक्शन की है, जो शहर में चल रहे कार्यों में लगी हैं। आगे पीछे की हुई टक्कर में एक ड्राइवर, जो केबिन में फंस गया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे गाड़ी से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Unnao Case: होश में आई तीसरी लड़की ने दिया बयान, बताई उस दिन की कहानी
केबिन में फंसे ड्राइवर के दोनों पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गए हैं। घायल ड्राइवर का नाम वीरेंद्र यादव है, जो बलिया के थाना नगरा क्षेत्र का निवासी है ड्राइवर के मालिक गोरखपुर के भट हट निवासी है। उन्हें सूचना दे दी गई है।