मुंबई। मुंबई-पुणे हाईवे पर रविवार सुबह 8 बजे शिलाटणे गांव के पास कार व कंटेनर के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना की छानबीन लोणावाला ग्रामीण पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
लोणावाला ग्रामीण पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण मोरे के अनुसार मुंबई के मीरा-भाईंदर इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोग मुंबई से पुणे कार में जा रहे थे।
सुबह तकरीबन 8 बजे कार के चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। इससे कार डिवाइडर क्रॉस कर पुणे से मुंबई आ रही लेन में घुस गई और तेज गति से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी
घटना की जानकारी मिलते ही लोणावाला ग्रामीण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक सिर्फ इतना ही पता चला कि ये सभी मीरा भाईंदर से पुणे जा रहे थे और एक ही परिवार के थे। मामले की गहन छानबीन जारी है।