Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रियों से भरी दो बसों में लगी भयंकर आग, वृद्ध यात्री जिंदा जला

fire broke out in two buses

fire broke out in two buses

मथुरा। मथुरा जिले के दो बस स्टैण्डों पर सोमवार शाम यात्रियों से भरी दो बसों में भयंकर आग (fire broke out in two buses ) लग गई। पुराने बस स्टैण्ड पर जली बस में जिंदा वृद्ध यात्री की जलकर मौत (burnt alive)हो चुकी है। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया है। वहीं, यात्रियों ने कूद-कूद कर अपनी जान बचाई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुराने बस स्टैंड पर अलीगढ़ के बुद्ध बिहार डिपो की एक बस यूपी 81 बीटी 6598 बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसमें काफी सवारियां अलीगढ़ जाने के लिए बैठी हुई थी। करीब 6:30 बजे अचानक इंजन के पास शार्ट सर्किट से बस में धुआं उठने लगा। धुंआ देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग बस से उतरकर भागने लगे। देखते ही देखते हल्की सी चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। बस से तेज ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री बस में से नीचे निकल आए। अचानक लोगों की नजर बस से चीखने की आवाज पर देखा कि एक वृद्ध बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है, आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस में जाने की हिम्मत कोई नहीं कर सका।

सूचना पर दमकल की गाड़ियां इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जब तक आग पर काबू पाया गया। बस में बैठे हुए व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग बुझने के बाद जले हुए व्यक्ति को बस से निकाला गया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 55 से 60 वर्ष रही होगी। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस वैसे निकल गए जबकि जिस बस में आग लगी उसके आसपास भी कई बसें और खड़ी थी। अगर कोई और बस आग पकड़ लेती तो शायद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

दूसरी ओर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नए बस अड्डे पर राजस्थान भरतपुर के लोहागढ़ डिपो की बस आर जे 09 पीए 4328 मथुरा से जयपुर जाने के लिए नए बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसमें कुछ सवारी भी बैठी थी अचानक ड्राइवर के पास इंजन की तरफ से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते यह धुआं लपटों में बदल गया। इसे देख सवारियां उतरकर भागने लगी। बस में लगी आग से हड़कंप मच गया, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से यह आग कुछ ही देर में बुझा दी गई, अगर जरा भी देर हो जाती तो शायद कोई बड़ा हादसा हो जाता बताया गया कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

Exit mobile version