Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भट्ठी की चिंगारी से लगी भीषण आग, पांच दुकानें तीन बाइक जलकर खाक

fire brokeout

fire brokeout

कुशीनगर जिले के फाजिलनगर कस्बा में रविवार की शाम लोहा के औजार बनाने वाली भट्ठी से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पांच दुकानों व तीन बाइक व दर्जन रेहड़ी ठेला वालों के कारोबार को खाक कर दिया। कड़ी मसक्कत के बाद आग बुझ पाई।

कस्बा के बड़ी नहर चौराहे के पास गौरी शर्मा की लोहे के औजार बनाने वाली भट्ठी स्थित है। रविवार को 2.30 बजे के आस भट्ठी से निकली चिंगारी से बगल में स्थित पेटी डीलर पप्पू गुप्ता व सतीश सिंह के डीजल के दुकान में आग लग गई। ड्रम में भरे डीजल आग के चपेट में आ गए। देखते-देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। रूक रूक कर आग की लपटों के साथ विस्फोट होने लगा। जिसके चलते बाजार में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। फोरलेन के ओवरब्रिज पर वाहनों का आना-जाना थम गया। सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

दो घंटे तक आग का विकराल रूप देख लोग किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जता जताने लगे। घटना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। टीम राख को बुझाकर वापस चली गई। आग से रामलाल गोड़ के होटल, राजेन्द्र ठाकुर के सैलून, तथा पवन के पान की दूकान को जलाकर खाक कर दिया। बाजार के ही रामगढ़ी मद्धेशिया, मुकेश दिनेश, जगदीश, अवधेश सहित एक दर्जन ठेला पर फल लागाने वले दुकानदारों का फल सहित ठेला व नकदी जल कर खाक हो गया।

यूपी में मिले कोरोना के 18 नए मामले, 31 मरीज हुए रोगमुक्त

डीजल व्यवसायी सतीश सिंह की दो मोटरसाइकिल, होटल व्यवसायी रामलाल की एक बाईक जल कर खाक हो गई। डीजल के दोनों दुकानदारों के मौके पर नहीं रहने से उनके दुकान में रखे नकदी रकम की जानकारी नहीं हो पाई है। अगल बगल के लोगों का कहना है कि दोनों दुकानों पर 8-8 ड्रम डीजल भर कर बिक्री के लिए रखे गये थे।

घटना की सूचना पर सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया व थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड का सहयोग करवा रहे थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने बताया कि क्षति का आंकलन कराया जाएगा और इस हेतु सहायता दी जायेगी।

Exit mobile version