राजस्थान में अलवर जिले के नीमराना स्थित एपीआईपी कंपनी में आज अचानक आग लग जाने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
इस फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगना बताया जा रहा है। सूचना के बाद कई स्थानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने पर काबू पाने के प्रयास किए गए।
Rajasthan: Fire breaks out at a factory in Neemrana, Alwar district. Several fire tenders present at the spot, fire fighting operations underway.
No injuries/casualties reported yet. pic.twitter.com/FTGghx5ioa
— ANI (@ANI) December 14, 2020
दमकल अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि सुबह छह बजे इस कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। उसके बाद दमकल को रवाना किया गया। आग जब तक भयानक रूप ले चुकी थी। उसके बाद बहरोड़, खैरथल, कोटपुतली खुशखेड़ा से भी दमकल को मंगाया गया है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में, कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज : राहुल
आग में किसी भी जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया और काफी नुकसान होने की संभावना है। आग बुझने के बाद ही इसका नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। आप की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई यह फैक्ट्री रीको ऑफिस के पास बताई गई है
ये कंपनी दिल्ली जयपुर हाईवे के समीप नीमराणा मे स्थित आकृति इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया में है। कम्पनी में तांबे एवं अन्य धातु के कुंडा सांकल व बर्तन बनाने का काम किया जाता है।