Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कालीन कारखाने में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल स्वाहा

Plastic Granule Factory

fire breaks out in plastic granule factory

भदोही। जिले के औराई क्षेत्र में मंगलवार को कालीन कारखाने (Carpet Factory) में लगी भीषण आग (Fire) से करोड़ाे रूपये का माल स्वाहा हो गया।

दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि जीटी रोड की दक्षिणी लेन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर वाराणसी कारपेट कंपनी के कारखाने में दोपहर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कंपनी में कार्यरत कर्मचारी व मजदूर जब तक कुछ समझ पाते कि हवा के तेज झोंकों के बीच अग्नि ने विकराल रूप धारण कर दिया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकी। आग की विकरालता को देखते हुए इलाहाबाद व मिर्जापुर से फायर ब्रिगेड की अतिरिक्त गाड़ियां मंगाई गई । भारी मशक्कत के बाद कंपनी की छत को कई जगह ब्रेक कर आग पर काबू पाया जा सका।

कंपनी के संचालक पीयूष कोठारी ने बताया कि इस समय कालीन कारखानों में अच्छा काम काज चल रहा है। जिसको देखते हुए कंपनी में करोड़ों का रा मटेरियल भरा पड़ा था। आग लगने से एक करोड़ से अधिक का मटेरियल व कंपनी के अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

Exit mobile version