उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चाय बनाते समय सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरे घर लपटों में घिर गया। इस घटना में घर के अंदर मौजूद पंद्रह लोग आग में फंस गए।
जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह उन सभी को वहां से बाहर निकाला। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने इनमें से दो को कानपुर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक करोवन सलेमपुर गांव के निवासी मनोज सोनकर घरेलू सिलेंडर पर चाय बना रहे थे। तभी अचानक आग लग जाने से छप्पर और घर जल गया। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था।
अलाव में अचानक हुए विस्फोट से चार बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर
घर के लोगों ने बताया की उनके यहां छह दिसंबर को एक शादी हुई थी, कल (शुक्रवार) ही विदाई होकर आई थी। सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे हुए थे, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी (डीएम) रविंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आग लगने से पंद्रह लोग घायल हुए हैं, जिसमें आठ बच्चे हैं। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है, दो लोग जो ज्यादा झुलसे हैं, उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है।