Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Fierce fire

fire broke out in bhagirath palace market

नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में जबरदस्त आग (Fierce fire) लग गई है। घटना के बाद दमकल की 18 से 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इलाके में संकरी गलियां होने से दमकल को मशक्कत हो रही है।

ये पूरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक के सामान का है। घटना के बाद अफरा-तफरा मच गई। मौके पर धुंआ ही धुंआ देखा जा रहा है। बताते हैं कि देखते ही देखते आग ने तेजी पकड़ ली और इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलने लगा। दूर से ही लग रहा है कि पूरा इलाका आग की लपटों में चपेट में आया है।

आग पर जल्द से जल्द काबू पर पाने की कोशिश की जा रही है। आसपास संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड की टीमों को पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इस इलाके में आग की लपटों की और फैलने की आशंका रहती है। मार्केट के भीतर की तस्वीरें सामने आई हैं। दिल्ली में समय-समय पर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसकी वजह से फायर सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगते हैं।

PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, नो फ्लाइंग जोन में घुसा ड्रोन

ये आग इतनी भीषण है कि दमकल की गाड़ियां और बुलाई जा सकती हैं। आग काफी भयंकर है। यहां इलेक्ट्रॉनिक का काम होता है। आसपास की बिल्डिंग की आग भड़की देखी जा रही है। इस समय दुकानें भी बंद हो जाती हैं।

Exit mobile version