Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

A huge fire broke out in a 24-storey building

A huge fire broke out in a 24-storey building

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक फोम फैक्ट्री में आग (Fire) लगने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ हाईवे स्थित अशोका फोम गोदाम में देर शाम आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा सकती थीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बरेली से मौके पर पहुंच गईं। गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आसपास इलाके भी खाली करा लिया गया है। अभी आग लगने की वजह नहीं पता चली है। आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

उन्होने बताया कि शाम जब मजदूर काम खत्म करने की तैयारी कर रहे थे कि कुछ कर्मचारियों ने धुआं उठता देख अन्य स्टाफ को सूचित किया। इधर, कर्मचारियों ने डायल 112 को सूचना दी।

जिसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया लेकिन उससे कुछ हुआ नहीं। आनन-फानन बरेली से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवाई गई जो आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।

Exit mobile version