दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार देर रात फर्नीचर की मार्केट में अचानक से आग लग गई। जिसके चलते फर्नीचर की 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग बुझाने के काम में फायर ब्रिगेड की करीब 32 गाड़ियां लगाई गईं। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि शास्त्री पार्क इलाके में कई दुकानें थीं, जहां सोफे, बेड, कुर्सी और कई लकड़ी के सामान बनाए जाते हैं। देर रात तकरीबन 12:45 बजे के आसपास दिल्ली फायर ब्रिगेड को कॉल मिली कि फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की लगभग 32 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पीएम मोदी ने देशवासियों से टीका उत्सव को सफल बनाने का किया आग्रह
हालांकि, दिल्ली फायर ब्रिगेड की तरफ से कूलिंग प्रोसेस अभी भी जारी है। इलाके के लोगों की माने तो समय रहते सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। जो मजदूर अंदर काम करते थे वह भी बाहर आ गए, लेकिन दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समय रहते सबको आग वाले एरिया से निकाल लिया गया था।
अभी आग लगने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है। पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही दमकल विभाग की टीम अंदर जाकर की स्थिति का जायजा लेगी. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर आग लगने का कारण क्या था. फिलहाल अभी राहत का काम जारी है।