Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कचौड़ी की दुकान में शॉर्ट-सर्किट से लगी भीषण आग

Fire

Fire

मुरादाबाद। रविवार शाम को मुरादाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरोहा गेट स्थित प्रसिद्ध कचौड़ी की दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग (Fire) लग गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आसपास के दुकानदारों के सहयोग से बेकाबू आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरोहा गेट पर बाबूराम हलवाई के सामने मियां साहब गली के नुक्कड़ पर कचौड़ी की चलाने वाले गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि उन्होंने रविवार को दोपहर में दुकान बंद कर दी थी और घर चले गए थे। बंद दुकान में हलवाई का सामान, बर्तन, चूल्हा और रसोई गैस का सिलेंडर रखा था।

उन्होंने आगे बताया कि आज शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान में शायद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग रसोई गैस सिलेंडर ने पकड़ ली होगी जिसके पास आग (Fire)  फैल गई।

आग लगने की सूचना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ करके एक एक करके सभी ने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए और आपको बुझाने का प्रयास करने लगे आप की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दुकानदारों के सहयोग आग को बुझाना शुरू कर दिया लेकिन आग की लपटे और बड़ती चली गई। बेकाबू आग पर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Exit mobile version