Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों की दवाएं जलकर राख

Fierce fire in medical store

Fierce fire in medical store

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर के एक मेडिकल स्टोर (अजय फार्मा एजेंसी) (Medical Store) में सोमवार अलसुबह भीषण आग (Fire) लग गई। जब तक दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पाते तबतक लाखों की दवाएं जलकर राख हो गईं। फिलहाल नुकसान का आंकलन जारी है। आग लगने का कारण साफ नहीं है। हालांकि शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका है।

दवा कारोबारी वरुण गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे फोन आया कि आपकी दुकान से (Medical Store) काफी तेज आवाजें आ रही हैं। शटर काफी गर्म हो चुका है और धुआं निकल रहा है। सूचना पर वो आननफानन दुकान पहुंचे। किसी तरह से शटर को उठाया तो आग (Fire) की लपटें बाहर आने लगीं।

विकास दुबे के करीबी अमर दुबे को मार गिरने वाले पुलिसकर्मियों समेत 21 को मुख्यमंत्री वीरता पदक

आग से हड़कंप मच गया। मौके की स्थिति देख आसपास के दुकानदारों को भी डर सताने लगा। आननफानन पुलिस और फायरब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में लाखों रुपये की दवाएं, कंम्प्यूटर और फर्निचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए।

Exit mobile version