Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से उड़ी मकान की छत

गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी में मंगलवार तड़के एक तीन मंजिला घर में भीषण आग के कारण गैस सिलेंडर फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 4 गाड़ियां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, खोड़ा कॉलोनी में इतवार बाजार की गली नंबर-1 में स्थित तीन मंजिला मकान में नमकीन चिप्स बनाने का काम हो रहा था। इसी दौरान मकान में आग लग गई। मकान के अंदर गैस सिलेंडर और काफी मात्रा में तेल से भरा ड्रम भी रखा हुआ था। जिसके चलते आग ने भयावह रूप ले लिया। ऐसे में लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं।

दमकल कर्मियों द्वारा तुरंत आसपास के मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग को बुझाने की कार्रवाई की गई। गैस सिलेंडर फटने से मकान की ऊपरी छत गिर गई और ड्रमों में रखा तेल बहकर नालियों में बह गया, जिसके चलते आग तक पहुंच गई। आग को अन्य मकान और दुकानों में फैलने से रोकते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।

कलयुगी पिता ने किया नाबालिग बेटी का सौदा, तीन गुना उम्र के अधेड़ से तय की शादी

सीएफओ सुनील कुमार का कहना है कि आग मंगलवार सुबह करीब 5:55 बजे पर लगी थी और अब इस पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी तरह के जनहानि नहीं हुई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण गैस लीकेज होना सामने आ रहा है।

 

Exit mobile version