Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे

Papaya Tree Hotel

Papaya Tree Hotel

इंदौर। इंदौर के राऊ में बुधवार को बहुमंजिला पपाया ट्री होटल (Papaya Tree Hotel) में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल है कि वह होटल की सभी मंजिल तक पहुंच गई है। आग लगते ही होटल के कमरों में धुआं भर गया, जिससे होटल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर की 3 गाड़ियों के अलावा 5 टैंकर को भी लगाया गया। आग लगने के बाद इलाके को खाली करा लिया गया था।

जानकारी के मुताबिक होटल (Papaya Tree Hotel) में फंसे लोगों को शुरुआत में निकालने में परेशानी हुई। फंसे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि धुआं भर जाने से सिर्फ एक महिला बेहोश हुई है। बाकी सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

होटल में आगे सबसे पहले कैफेटेरिया में लगी थी। इसके बाद वह होटल के ऊपरी हिस्से में लग गई। होटल 5 मंजिला है। होटल में 60 कमरे हैं। आग के कारण दो फ्लोर पूरी तरह जल गए हैं।

देश एवं प्रदेश के प्रति वैश्विक धारणा बदलने से निवेशकों को मिलेगा फ़ायदा: एके शर्मा

जानकारी के मुताबिक मंजिला होटल पपाया में फंसे लोगों को ऊंची सीढ़ियां लगाकर निकाला जा रहा है। इसके अलावा क्रेन की मदद से भी उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कुछ लोग कमरे की खिड़की से चादर बांधकर होटल से नीचे उतरने की कोशिश करते नजर आए।

Exit mobile version