Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुगर मिल में टरबाइन फटने से लगी भीषण आग, इंजीनियर की मौत

Fire

Fire in sugar mill

मेरठ। जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर शुगर मिल (Motipur Sugar Mill) में शनिवार दोपहर अचानक आग (Fire) लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग टरबाइन में लगी और टरबाइन सहित अन्य कई उपकरण इस आग में जलकर खाक हो गए। 7 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इसमें एक इंजीनियर घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी मौत हो गई। आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

दरअसल मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित मोहद्दीनपुर शुगर मिल में अचानक शनिवार दोपहर में काला धुआं निकलने लगा। धुंए को देखकर आसपास के लोग और कर्मचारी चीनी मिल की तरफ भागे। तब पता चला कि वहां आग लगी है।

आग बुझाने के लगभग 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अब अग्निशमन विभाग आग लगने के कारण और नुकसान की जांच में लगा है।

ISRO ने रचा इतिहास, एक साथ लॉन्च किए 9 सैटेलाइट, 1 भूटान का उपग्रह भी शामिल

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल के गोदाम में भी ड्रम रखे हुए थे। आग को बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुगर मिल में आग लगने से टरबाइन सहित कई उपकरण भी जल गए।

Exit mobile version