Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा विधायक के समधी की फैक्ट्री में भीषण आग

Fire

Fire in textile factory

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में गुरुवार दोपहर को एक कपड़ा फैक्ट्री (Textile Factory) में भीषण आग (Fire) लग गई। आग देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने शोर मचा दिया और भागकर अपनी जान बचाई। यह फैक्ट्री मेरठ शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी के समधी की है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है।

श्याम नगर में शहर विधायक रफीक अंसारी के समधी गोला कुआं निवासी हकीमुद्दीन की एमएस टेक्सटाइल नाम से कपड़ा फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में शटल लेस और पावरलूम की मशीनें लगी हैं। फैक्ट्री में चादरों से लेकर पिलो कवर, बेडिंग और दूसरे सामान तैयार होते हैं।

गुरुवार दोपहर को फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग (Fire) लगने के दौरान फैक्ट्री में लगभग 12 कारीगर काम कर रहे थे। आग बढ़ती देखकर उन्होंने शोर मचा दिया और भागकर अपनी जान बचाई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। शाम तक आग बुझाने का काम चल रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर शहर विधायक रफीक अंसारी भी मौके पर पहुंचे और अपने समधी से जानकारी ली। फैक्ट्री में भारी मात्रा में कपड़ा रखा हुआ है।

सेना के वाहन में लगी आग, चार जवान शहीद

फैक्ट्री मालिक हकीमुद्दीन का कहना है कि फैक्ट्री में आग से लगभग 70 लाख रुपए कीमत की मशीनें जलकर राख हो गई हैं। जबकि लाखों रुपए का माल भी जल गया।

Exit mobile version