Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की मौत

fire

fire

कानपुर। फजलगंज थानाक्षेत्र में साइकिल का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग (Fire) लग गई। हादसे में तीन मजदूरों की जलने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने 11 मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में 19 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें अभी पांच की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया के गड़रियनपुरवा चौकी क्षेत्र में एसके इंडस्ट्रीज फैक्ट्री स्थित है। इस फैक्ट्री में साइकिल की गद्दी और पैडल बनाने का काम होता है। यह फैक्ट्री डबल पुलिया निवासी सुनील कटियार की है। फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई और गद्दी का फोम का सामान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग की तेज लपटों में तीन मजदूर फंस गए, उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं पांच गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना के वक्त फैक्ट्री में 19 मजदूर थे। जिसमें 11 को रेस्क्यू किया गया। आग इतनी भीषण थी कि सूचना पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां और कर्मचारी घंटों मशक्कत करते रहे। पुलिस कमिश्नर और डीएम खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। इसके बाद हॉस्पिटल में घायलों का हाल लेने के लिए पहुंचे।

फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि आग में गंभीर रूप से झुलसे जय प्रकाश, नरेंद्र उर्फ दिन्नू सैनी और प्रदीप उर्फ राजू की मौत हो गई। जिन पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसमें तीन मजदूरों की हालत गंभीर है, इसलिए उनको हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, डीसीपी सेंट्रल रवींद्र कुमार समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।

इनकी हुई मौत

फैक्ट्री में भीषण आग लगने से सचेंडी थाना कानपुर नगर के नरेन्द्र (40), उन्नाव के जयप्रकाश सिंह (50) और शिवराजपुर थाना कानपुर नगर के छतरपुर निवासी प्रदीप (28) उर्फ राजू की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिनका इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version