Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद

A massive fire broke out in a dyeing company.

A massive fire broke out in a dyeing company.

गाजियाबाद। जनपद के विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राठी मिल थर्माकोल फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भीषण आग (Fire) लग गई है। आग की लपटें उठ रही हैं। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा रहा है। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। आग में काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि आठ फायर टेंडरों को मौके पर रवाना किया गया है। तीन तरफ से बचाव-राहत कार्य किया जा रहा है। जिस फैक्ट्री में आग (Fire) लगी है, उसके बराबर में कई और फैक्ट्रियां हैं। उन तक आग को पहुंचने से रोकना भी बड़ा टास्क है। फैक्टी कर्मचारी फिलहाल बाहर निकल आए हैं। बढ़ती आग को देखते हुए आसपास की दो फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है।

ACP अंशु जैन मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया, इस फैक्ट्री में गद्दे और थर्माकोल रखे हुए थे। आग लगने की क्या वजह रहीं, इसकी बाद में जांच होगी। फिलहाल हमारा फोकस आग बुझाने पर है। फायर फाइटर्स काम कर रहे हैं।

नगर निगम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

वे फैक्ट्री का मुख्य गेट खोलकर अंदर दाखिल हो गए हैं और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने में जुटे हैं। इसके अलावा बराबर वाली फैक्ट्रियों की छतों से भी पानी की बौछार चल रही है।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि थर्माकोल आग लगने के बाद प्लास्टिक बन जाती है, इस वजह से आग तेजी से भड़की है। अभी किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

Exit mobile version